New Ad

एसओजी ने पकड़ी नकली शराब फैक्टरी, कच्ची शराब व केमिकल से बनाते थे देशी शराब के पौवे

0

हसनगंज उन्नाव :  हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव के बाहर बाग में बने ट्यूबेल में अवैध तरीके से बनाई जा रही शराब को पुलिस सहित स्वाट टीम ने सुबह छापेमारी कर तीन ड्रम केमिकल ,12 गत्ते भरे दीवाना ब्रांड की बोतल, 4 बोरी भरी खाली बोतल, ढक्कन, रैपर सहित मौके से दो लोगों सहित एक बोलेरो को पकड़ कर कोतवाली लाकर पूछताछ में जुट गई जहा अन्य जगह भी स्वाट टीम ने छापेमारी कर कुल सात लोगो को देर रात गिरफ्तार किया

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के पचिगहना गाँव में रविवार की सुबह 6 बजे जिले से आई स्वाट टीम सहित कोतवली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गाँव के बाहर रज्जन रावत आम की बाग में बने ट्यूबवेल में अवैध नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। जहा शराब कैमिकल से बनाई जाती थी जो आस पास सर्किल के ठेकों पर खपाई जाती थी।ग्रामीणो की माने तो अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री कई वर्षों से चल रही थी पचिगहना गाँव में भाजपा विधायक बृजेश रावत के परिवारिक चाचा सुखदेव प्रसाद पुत्र छेदा के आम की बाग में एसओजी टीम ने भोर पहर 6 बजे छापा मार कर अवैध शराब जहा तीन भरे ड्रम केमिकल,खाली पिपिया , 6 ब्लाडर , व 12 गत्ते भरे पौवे दीवाना ब्रांड के बरामद किया पकड़े गए लोगो मे रज्जन पुत्र सुखदेव निवासी पचिगहना, धीरज मौर्य,नीरज मौर्य पुत्रगण रज्जन निवासी बाबा खेड़ा , संगम पुत्र हरिशंकर सराय मलकादिमपुर मुकेश रावत पुत्र गंगाराम,ईश्वर चन्द्र मौर्य पुत्र सियाराम, अजीत पुत्र नन्द किशोर सहित धीरज की बोलेरो को पकड़ कर कोतवाली लाकर पूछताछ की। कोतवाली प्रभारी राघवन सिंह ने बताया कि पुलिस व एसओजी की टीम ने मिलकर अवैध तरीके से बनाई जा रही शराब को पकड़ा गया है पूछताछ जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.