New Ad

कुछ लापरवाह व तानाशाह शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे हैं खिलवाड़।

0

उन्नाव : जनपद के परिषदीय विद्यालयों से अधिकतर शिक्षक गायब रहते हैं। जिससे देश के नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं अभिभावक भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है।विभागीय अधिकारियों के बार-बार निरीक्षण करने के बाद भी उनमें सुधार नहीं हो रहा है।फतेहपुर84 क्षेत्र में प्राथमिक/ उच्चप्राथमिक एवं कम्पोजिट परिषदीय विद्यालयों की संख्या करीब 160 है। इनमें करीब 490 से अधिक शिक्षक हैं। इसके अतिरिक्त इनकी सहायता के लिए शिक्षामित्र एवं अनुदेशको को भी रखा गया है।कई जगहों पर बच्चों की संख्या के मानक के अनुसार तो इतने अधिक शिक्षक हो गए हैं कि बच्चों की संख्या ही कम है।जुगाड़ के सहारे ये शिक्षक अपना तबादला मनपसंद जगहों पर करा लेते हैं

जिससे कहीं-कहीं तो शिक्षकों का अकाल पड़ जाता है।और कहीं कही शिक्षक अपने विद्यालय स्टाफ से मिलीभगत कर मनमर्जी से विद्यालय आते जाते हैं और जब कोई पत्रकार या ग्रामीण इस सम्बन्ध में गुरु जी से जानकारी लेते हैं तो गुरु जी एक रटी रटाई बात साहब (CL)पर आकस्मिक अवकाश पर हैं।वहीं शिक्षा विभाग के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो विद्यालय स्टाफ द्वारा मिलजुल कर बिना अधिकारियों को बताए छुट्टी लेने का खेल खेला करते हैं।हां यदि विभागीय अधिकारियों नें उसी दिन बारीकी से जांच पड़ताल कर ली तो एक दिन का वेतन कट जाता है और यदि कोई विभागीय अधिकारी को जानकारी नहीं हो पाती तो अगले दिन साहब लोग उपस्थित पंजिका में पिछले दिन की हस्ताक्षर करना नहीं भूलते।

नगर पालिका क्षेत्र में ही कई विद्यालय ऐसे हैं जहां शिक्षक आते ही नहीं हैं।प्राथमिक विद्यालय रज्जाकपुर में एक सहायक शिक्षक तथा एक शिक्षामित्र को सीएल पर बताया गया।  वहीं पट्टी उस्मान के प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षिका को भी सीएल पर शिक्षकों नें बताया इसके अतिरिक्त सैंता के इग्लिश मीडियम विद्यालय में सात शिक्षकों की तैनाती है जहां शुक्रवार को 6 शिक्षक ही अध्यापन का कार्य कराते मिले।जानकारी लेने पर प्रधान शिक्षक सर्वेश कुमार नें बताया कि सहायक शिक्षक आनन्द सर सीएल पर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.