New Ad

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) 3725 करोड़ रुपये का ऋण देगा

0

लखनऊ : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) 3,725 करोड़ रुपये का ऋण देगा। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि.(वाईआईएपीएल) जेवर एयरपोर्ट का निर्माण पूरा होने के एक साल बाद से ऋण की अदायगी शुरू करेगा। 20 वर्ष में ऋण अदा किया जाएगा। वाईआईएपीएल ने मंगलवार को एसबीआई और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (नायल) के साथ जेवर एयरपोर्ट के ऋण के समझौता पत्र साइन किया। नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में एक तरफा वृद्धि हुई है। 2017 से पहले जहां प्रदेश से केवल 25 स्थानों के लिए उड़ान संचालित होती थी वहीं अब 71 स्थानों के लिए हवाई सेवाएं है। इसमें 59 घरेलू उड़ानें और 12 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि आगरा, सहारनपुर, अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट, सोनभद्र, अयोध्या और जेवर का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उड़ान स्कीम में चयनित अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट और सोनभद्र से जल्द नई उड़ान सेवाएं शुरू होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सरकार आठ हवाई अड्डों पर करीब 7,076 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। इसमें सबसे ज्यादा 5182 करोड़ जेवर एयरपोर्ट के लिए और एक हजार करोड़ की धनराशि अयोध्या एयरपोर्ट को दी गई है। नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक विशाख.जी ने बताया कि कौशल विकास मिशन के तहत विमानन क्षेत्र के चार नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। इससे विमानन के क्षेत्र में दक्ष श्रमशक्ति मिल सकेगी और प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.