New Ad

दृढ ईच्छाशक्ति है, नशा से मुक्ति का उपाय-अपर जिला जज

0
 कुशीनगर:   उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला जज /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की अध्यक्षता में व रवि कान्त यादव, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की देख-रेख में आज नशा उन्मूलन विषय पर जागरुकता शिविर का आयोजन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पडरौना, कुशीनगर में किया गया।
          इस अवसर पर शिविर का संचालन प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० संजीव सुमन द्वारा किया गया। इस शिविर में नशे की गलत आदतों से होने वाले नुकसान के विषय में जानकारी दी गई। शिविर में डा० एस०पी० चौहान ने विस्तार से नशे से होने वाले रोग व दुर्घटनाओं के बारे में बताया। शिविर के सम्बोधन में रवि कान्त यादव, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि नशे से अनेक मानसिक व शारीरिक रोग होते हैं। नशे का आदी व्यक्ति समाज में तिरस्कृत किया जाता है, उसकी गलत आदत के कारण उसका पूरा परिवार बर्बादी के कगार पर चला जाता है, उन्होने यह भी बताया कि हमारे समाज में नशे की वजह से तमाम सड़क दुर्घटनाएं होती है।
       इस अवसर पर फार्मासिस्ट अशोक सिंह, विरेन्द्र दीक्षित, संजय रावत, स्टाफ नर्स सीमा शर्मा, नन्दलाल चौधरी, सत्येन्द्र मिश्र आदि कर्मचारीगण मौजूद रहे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के कर्मचारीगण राजकुमार वर्मा, विजय कुमार मिश्र, मारकण्डेय यादव, पैरालीगल वालेंटियर अमिताब श्रीवास्तव, इकबाल अंसारी एवं काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.