New Ad

शिविर में पांच पुरुषों का किया गया सफल बंध्याकरण ऑपरेशन

हिण्डालको सीएसआर ने किया पुरुष बंध्याकरण शिविर का आयोजन

0

सोनभद्र/रेणुकूट  हिण्डालको ग्रामीण विकास विभाग ने जिला स्वास्थ्य विभाग सोनभद्र के संयुक्त तत्वावधान मे आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलाजी पार्क म्योरपुर में जनसंख्या पखवाडा़ कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार दिनांक 15 जुलाई को पुरुष नसबन्दी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पांच पुरुषों का एन0एस0व्ही० विधी द्वारा बिना चीरा एवं बिना टांका हिण्डाल्को ग्रामीण चिकित्सालय के अधीक्षक डा० डी०पी० सक्सेना एवं म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी डा0 शिशिर श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ सफल बंघ्याकरण ऑपरेशन किया। 

डा0 डी०पी० सक्सेना ने बताया कि उ०प्र० में सोनभद्र जिला पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने में एक विशेष स्थान रखता है। पुरूषों में बंध्याकरण के लिए और अधिक जागरूकता की आवश्यकता है जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में पुरूष परिवार नियोजन के लिए आगे आये। उक्त शिविर में म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा0 शिशिर श्रीवास्तव के द्वारा लाभार्थीयों को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अभिजीत ने बताया कि पुरूषों का बंध्याकरण बिना चीरा, बिना टंाका से किया जाना एक अत्यंत सरल एवं प्रभावी विधी हैं और भविष्य में अधिक से अधिक पुरूषों को आपरेशन कराने के लिए आगे आना चाहिए जिससे यह राष्ट्रीय मिशन सफल हो सकें और हम अपनी जनसंख्या को नियंत्रित करने के लक्ष्य को पा सकें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.