लखनऊ : निधि गुप्ता के हत्यारे सूफियान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की तलाश में पुलिस की नौ टीमें लगाई गई थी। हालांकि दो दिन बीतने के बाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को दुबग्गा पावर हाउस से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नरेट ने बताया था कि सुफियान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से 315 बोर का एक असलहा भी बरामद हुआ है।
उसे दाहिने पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है मिली जानकारी अनुसार सूफियान की काल डिटेल निकलवाई है। पड़ताल में सामने आया है कि आरोपित निधि को फोन कर परेशान करता था। बात नहीं करने पर वह निधि के वीडियो प्रसारित करने की धमकी देता था। आरोपित के कई बार फोन करने के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस सूफियान के घरवालों और उसके दोस्तों के बारे में भी पता लगा रही है।
सूफियान के परिजन भी फरार
पुलिस ने कुछ करीबियों से पूछताछ की है। वही पुलिस ने करीब 10 स्थानों पर छापेमारी भी की थी। घटना के बाद से आरोपित के घरवाले भी लापता हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस उसे दबोच लेगी। जबकि सूत्रों का कहना है कि आरोपित कोर्ट में आत्मसमर्पण करने का प्रयास कर सकता है लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
यह था पूरा मामला
मंगलवार रात में निधि को लेकर उसके घरवाले सूफियान के फ्लैट पर गए थे। जहां परिवारजन ने सूफियान की हरकतों को लेकर आपत्ति जताई थी। इसी बात से आरोपी नाराज हो गया और चौथे तल से निधि काे फेंककर उसकी जान ले ली। परिवारजन ने लव जिहाद, जबरन धर्म परिवर्तन सही अन्य मुद्दों को लेकर बुधवार को प्रदर्शन भी किया था। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ धर्मांतरण कराने की कोशिश और हत्या समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है।