New Ad

सुरेश खन्‍ना ने लोहिया संस्‍थान में बने कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने लखनऊ के राम मनोहर लोहिया में बने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। कोरोना महामारी की वजह से लोगों को भोजन की समस्या न उत्पन्न हो इसके मद्देनजर लगातार राजधानी में बने कम्युनिटी किचन का समय समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने कम्युनिटी किचन में भोजन की गुणवत्ता, पैकिंग एवं वितरण व्यवस्था की भी जानकारी ली।

इसके साथ ही साथ उन्होंने निरीक्षण में पाया कि भोज्य पदार्थ स्वच्छता के साथ तैयार किए जा रहे हैं। और कम्युनिटी किचन में काम करने वाले लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील भी की कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु समुचित उपाय का निरीक्षण भी किया।

सुरेश खन्ना ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में सुरक्षित रहें और लॉक डाउन का पालन करें। सरकार के द्वारा सभी स्थलों पर खाद्य सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है। सुरेश खन्ना ने कहा कि सभी गरीब मजदूर बेसहारा लोगों को कम्युनिटी किचन से भोजन मुहैया कराया जा रहा है, मंत्री ने आवश्यक निर्देश के साथ साथ कम्युनिटी किचन में कार्य कर रहे कमर्चारियों का उत्साहवर्धन किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.