New Ad

जिलाधिकारी द्वारा नया स्वास्थ्य केंद्र कुडवा उर्फ दिलीप नगर का किया गया औचक निरीक्षण

0
कुशीनगर:  लाधिकारी रमेश रंजन द्वारा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुडवा उर्फ दिलीप नगर का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित एमओआईसी से दवाओं की उपलब्धता, विभिन्न  उपचार एवं डेंगू, मलेरिया, विडाल टेस्ट शुगर, रक्तचाप जांच की स्थिति एवं अन्य सुविधाओं के बारे में पूछताछ किया। मौके पर उपस्थित चिकित्सक  द्वारा प्रतिदिन रोगियों की संख्या,दवाइयों के प्राप्ति रजिस्टर ,स्टॉक मेडिसिन रजिस्टर ,रोगियों की उपचार, उनकी जांच रिपोर्ट की व्यवस्था , की प्रगति की जानकारी दी गई
एवं विद्युत की खराब व्यस्वस्था,पानी, शौचालय तथा इनवर्टर की खराब स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एमओआईसी  एवं चिकित्सक को फटकार लगाई।  चिकित्सक द्वारा बताया गया कि यहां सेंटर पर प्रतिदिन 20 के आसपास रोगी आते है जिनका उपचार किया जाता है एवं अन्य टेस्ट के लिए सीएचसी पर भेजा जाता है तथा शुगर जांच, बी पी जांच के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया तथाक्रम में जिलाधिकारी ने डेंगू, मलेरिया, विडाल टेस्ट कराने एवं  जांच कर दवा वितरण तथा  पीएचसी पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने तथा विद्युत, पानी, शौचालय की सुविधा दुरुस्त कराने तथा, औषधि प्राप्ति पंजिका,  स्टॉक, एक्सपायरी पंजीका अद्यतन करने के निर्देश दिए।
सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया की प्रतिदिन दवा वितरण का विवरण रजिस्टर पर लिखे एवं दवा का संग्रहण सही तरीके से करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध बजट से पीएचसी की व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटरिया, उपजिलाधिकारी कसया एवं एमओआईसी, चिकित्सक पीएचसी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.