जालौन/उरई: स्वामी विवेकानंद इंटर काॅलेज में छात्र संसद एवं शपथ ग्रहण समरोह का आयोजन हुआ। जिसमें संसद सदस्यों समेत प्रधानमंत्री भैया और मंत्रिमंडल के सदस्यों को प्रधानाचार्य द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। छात्र संसद में प्रधानमंत्री भैया के पद पर अभिनव सिंह सेंगर को चुना गया।
स्वामी विवेकानंद इंटर काॅलेज में देश के संचालन के लिए जनतांत्रिक तरीके से चुने वाले संसद सदस्यों एवं जनहित के कार्यों के लिए प्रधानमंत्री समेत मंत्रिमंडल द्वारा की जाने वाली कार्यशैली को समझने के लिए विद्यालय में छात्र संसद का गठन किया गया।
इस दौरान प्रवक्त और संसद प्रमुख देवेंद्र तिवारी ने कहा कि छात्र संसद की प्रासंगिकता व छात्रों के विकास में छात्र संसद का योगदान काफी प्रभावी है। कहा कि विद्यालय में छात्र संसद के गठन का उद्देश्य है कि छात्र शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, आध्यात्मिक, बौद्धिक विकास के साथ जनतंत्र को करीब से जान सकें। इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों का भावी जीवन सफल एवं सुव्यवस्थित हो जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य मोहनचंद्र तिवारी ने कहा कि छात्र संसद के छात्रों को कर्तव्यनिष्ठा व दायित्वबोध का भलीभांति ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभाशीष प्रदान किया। छात्र संसद में प्रधानमंत्री भैया अभिनव सिंह सेंगर को चुना गया। इसके अलावा सेनापति निखिल बाथम, अनुशासन मंत्री अंकुश गुर्जर, क्रीड़ा मंत्री आर्यन उपाध्याय चुने गए। प्रधामंत्री समेत मंत्रीमंडल के सभी सदस्यों को प्रधानाचार्य मोहनचंद्र तिवारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।