New Ad

ताइक्वाण्डों की प्रतिभानवान खिलाड़ी कु0 अनुभवी श्रीवास्तव को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

0

सीतापुर : सीतापुर के मेजर ध्यान चन्द्र स्टेडियम की ताइक्वाण्डों खिलाड़ी कु0 अनुभवी श्रीवास्तव ने मार्च में आयोजित अवध यूनिवर्सिटी अन्तर महाविद्यालयी ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता, जो 28 फरवरी से 01 मार्च तक बाराबंकी जनपद में आयोजित हुई थी, में स्वर्ण पदक जीतकर सीतापुर का नाम रोशन किया।

स्वर्ण पदक के साथ अनुभवी का चयन कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा में आयोजित होने वाली ऑल इडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वाण्डों चौपियनशिप में भी हुआ है, जिसमें वह प्रतिभाग करेगी। उक्त उपलब्धि के साथ 2 ताइक्वाण्डों फेडरेशन आफ इण्डिया द्वारा दिसम्बर, 21 दिल्ली में आयोजित ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्ल्ड ताइक्वाण्डों दक्षिण कोरिया से ब्लैक बेल्ट प्रमाण-पत्र व परिचय पत्र मिला।

दोनों अर्जित उपलब्धियों पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के द्वारा पुष्पगुच्छ, अर्जित प्रमाण-पत्र व ब्लैक बेल्ट देकर सम्मानित किया एवं आगामी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित भी किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ताइक्वाण्डों की प्रतिभानवान खिलाड़ी कु0 अनुभवी श्रीवास्तव बालिकाओं के लिये प्रेरणा स्रोत हैं।

कु0 अनुभवी श्रीवास्तव के माध्यम से जनपद के सभी बालिका विद्यालयों में प्रेरक कार्यक्रम आयोजित कराते हुये बालिकाओं को प्रेरित किया जाये कि वह सभी क्षेत्रों में आगे बढ़कर सफलता की ऊचाइयां अर्जित करें। इस मौके पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी, संजीव कुमार सिंह व सुरेन्द्र कुमार लाल, ताइक्वाण्डों प्रशिक्षक व मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

ताइक्वाण्डों की खिलाड़ी कु0 अनुभवी श्रीवास्तव द्वारा अर्जित खेल उपलब्धियां
1. आल इण्डिया यूनिवर्सिटी कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी चयनित
ताइक्वाण्डों चौपियनशिप हरियाणा 28 से 31 मार्च, 2022

2. अवध विश्वविद्यालय अन्तर बाराबंकी स्वर्ण पदक
महाविद्यालीय ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता  मार्च, 2022

3. उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय लखनऊ रजत पदक ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता 2020

4. नार्थ जोन राज्य स्तरीय बरेली रजत पदक
ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता 2019

Leave A Reply

Your email address will not be published.