उन्नाव : ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने के क्रम में, कुम्हारों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्धारा इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में माटीकला से जुड़े कामगारों व कारीगरों का काम ठीक से चल सके इस उद्देश्य से जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि रोजगार के प्रोत्साहन एवं आर्थिक सहायता हेतु मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना अन्तर्गत जनपद उन्नाव में 3 इकाईयों को 20 लाख पूंजीनिवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजनान्तर्गत 10 लाख की परियोजना लागत में पूंजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान देय होगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि इच्छुक लाभार्थी दिनांक 15 मार्च तक कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर अपना ऋण आवेदन कर सकते हैं।