New Ad

कोरोना सैम्पल लेने पहुँची डॉक्टरों की टीम का हौसला बढ़ाते हुए किया गया तालियों से स्वागत

0

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिक ल कॉलेज में काम कर रही एक नर्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने की खबर से कल लखनऊ के पुराने इलाके में लोगों में चिंता और डर की बात कही जा रही थी, वहीं नक्खास के कटरा आजम बेग की रहने वाली केजीएमयू की नर्स को भर्ती कर उसका परीक्षण चल रहा है। मगर वहीं आज नक्खास के कटरा आजम बेग मे कोरोना सैम्पल लेने पहुँचे डॉक्टरों को कोरोना योद्धा कहते हुए स्थानीय लोगो ने उन्हें दिल से सम्मान देते हुए हौसला बढ़ाया और तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

मुस्लिम समाज के क्षेत्रीय लोगों ने डॉक्टरों की टीम को कहा कोरोना योद्धा, दिया दिल से सम्मान

जहां एक तरफ प्रदेश के कई इलाकों से ये खबरें पहले आ चुकी हैं कि मुस्लिम समाज के कुछ लोगो ने डॉक्टरों और नगर निगम के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की और उन्हें वहां से जाने को कहा, जिससे प्रदेश सरकार द्वारा उन पर कई धाराओं में मुकदमे भी दर्ज किया गए है। वहीं राजधानी लखनऊ के पुराने इलाके नक्खास में एक कोरोना पेशंट मिलने के बाद सैम्पल लेने पहुँची डॉक्टरों की टीम को कोरोना योद्धा टीम कह कर मुस्लिम समाज के क्षेत्रीय लोगो ने गर्मजोशी से स्वागत किया और डॉक्टरों की टीम का बढ़ाया हौसला एवं जमकर बजाई उनके सम्मान में तालिया। जनता के ऐसे सहयोग से ही एक दिन हार जाएगा कोविड-19, जीतेगा इंडिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.