New Ad

नहर में किशोर की डूब कर मौत,शव खोजने में लगे गोताखोर*

0

 

 

फतेहपुर,11 अगस्त।थाना बकेवर क्षेत्र के गांव मझिलेगांव शाहजहांपुर में एक किशोर की नहर में डूबकर मौत हो गई। गोताखोर शव को खोजने में लगे हैं किन्तु अभी तक  पता नही चल पाया है।मौके पर ग्रामीणों की भीड इकठ्ठा है।
आज सुबह मझिलेगांव शाहजहांपुर निवासी नन्हा सिंह अरख का 12 वर्षीय पुत्र दीपू गांंव के ही पास नहर में नहाने गया था।अचानक वह नहर में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।किशोर के डूबने की खबर मिलते ही परिजन व गांव लोग नहर पहुंच कर बकेवर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से शव के खोजने का काम शुरु किया किन्तु समाचार लिखते समय तक शव नही खोज पाए हैं।
किशोर की मौत से परिजन बेहाल हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.