New Ad

बड़ागांव में सम्पन्न हुई संकुल की बैठक

0

 

मसौली बाराबंकी :  न्याय पंचायत बड़ागाँव के संकुल मीटिंग शिक्षको की बैठक प्राथमिक विद्यालय नसीरनगर में एआरपी डाॅ बनवारी लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय मणि पटेल ने बैठक का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।शिक्षक संकुल जमाल अहमद खाँ ने मिशन प्रेरणा के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक संकुल अतुल श्रीवास्तव ने कक्षा शिक्षण की प्रभावी तकनीकों के विषय में उपस्थिति शिक्षकों को गतिविधि कराते हुए जानकारी दी,इसी क्रम में श्रीमती उषा देवी ने प्रेरणा सूची व प्रेरणा तालिका के बारे में विस्तार से बताया श्रीमती आरती वर्मा ने सीखने के चरण को क्रमबद्ध तरीके पर प्रकाश डाला।

एआरपी धीरेन्द्र प्रताप  ने प्रेरणा सूची एवं तालिका के अन्तर को स्पष्ट किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रेरक ब्लाक बनाने हेतु सभी उपस्थित प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया।उपस्थित शिक्षकों को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर सभी को शपथ दिलायी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक अरूणा, मीना खातून, अर्चना बैसवार, रीता, पिंकी जायसवाल, कहकँशा खान, असफी फातिमा, आरती वर्मा, सुनीता, फरहत अंजुम, नसीमजहाँ, दिलीप वर्मा व महेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.