New Ad

चौथी राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का उद्घाटन निगोहा के बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (बीएसएसआईएमटी) कॉलेज में हुआ।

0

लखनऊ : चौथी राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का उद्घाटन आज निगोहा के बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (बीएसएसआईएमटी) कॉलेज में हुआ। चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय बृजेश पाठक ने किया इस अवसर पर मिक्स्ड मार्शल आर्ट उत्तर प्रदेश (एमएमए यूपी) के चेयरमैन व भाजपा नेता श्री मनीष शुक्ल, पूर्व विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान, पैक्सपेड के निदेशक मनीष साहनी और एमएमए इंडिया के अध्यक्ष  शरीफ बापू ने किया। इस प्रतियोगिता में पूरे देश के 25 राज्यों से 250 खिलाड़ी भाग ले रहे है

आज चैंपियनशिप के पहले दौर में स्ट्रा वेट में छत्तीसगढ़ के ईशान कुमार व दिल्ली के आदर्श राजोरिया को, दिल्ली के मो.आफताब ने दिल्ली के अक्षत लांबा को, तमिलनाडु के शब्रीश ए ने उत्तराखंड के अक्षत भट्ट को हराया फ्लाई वेट में मेघालय के जर्मीन संगमा ने चंडीगढ़ के कपिल देव को, तमिलनाडु के गणेश राज ने मध्य प्रदेश के कमेश इंगले को हराया। एमएमए यूपी के चेयरमैन श्री मनीष शुक्ल ने बताया कि चैंपियनशिप में कल फ़िल्म स्टार सुनील शेट्टी भी मुम्बई से आ कर दोपहर 2ः30 बजे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने आ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.