New Ad

जालसाज ने पत्रकार पर हमला व अभद्रता कर योगी शासन के निर्देशों को दी खुली चुनौती

0 107
Audio Player

उन्नाव : प्रदेश में आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले तथा हत्याओं के क्रम को रोकने के लिए योगी सरकार ने कई कदम उठाते हुए पुलिस प्रशासन को पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए है फिर भी पत्रकारों के साथ घटनाएं थमने का नाम नही ले रही,उन्नाव में धोखाधड़ी के आरोप में जेल जाने वाले शातिर अपराधी ने एक बार फिर पत्रकार पर हमला व अभद्रता कर जिला पुलिस को योगी सरकार के निर्देशों का अनुसरण करवाया है,लंबे अरसे से नगर क्षेत्र के छोटा चैराहा स्थित पीसीओ की दुकान की आड़ में ठगी व धोखाधडी करने वाला कुख्यात फोर्जर को विगत दिनों पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था,उच्चस्तरीय जांच में उन्नाव का फोर्जर लंबे समय से रेलवे टिकट रिजर्वेशन में फ्रॉड का दोषी पाया गया,जिसमें पुलिस ने टीम बनाकर उक्त शातिर को धरदबोचा व जेल भेज दिया,छोटा चैराहा स्थित कथित मुस्कान पीसीओ का संचालक इरफान एक शातिर अपराधी है जो पूर्व में फर्जी आईडी लगाकर असामाजिक तत्वों को मोबाइल सिमकार्ड बेचा करता था

 

,विगत कई वर्षों से उक्त तथाकथित रेलवे टिकट रिजर्वेशन का काम करता है,किन्तु उसमे भी आदत स्वरूप उक्त अपराधी ने शुरू से धोखाधड़ी कर रेल टिकट रिजर्वेशन कर भोले भाले ग्राहकों को ऊँचे दामो पर बेच कर पीसीओ की आड़ में गोरखधंधा संचालित कर रहा था,गोरखधंधा चैपट होने से बिलबिलाया शातिर अपराधी आजकल दुकान पर आने वाले ग्राहकों से बदसलूकी कर अधिक पैसे वसूलता है,ग्राहकों के विरोध करने पर हाथापाई पर आमादा हो जाता है,विगत दिवस नगर के एक पत्रकार से उक्त तथाकथित इरफान द्वारा अभद्रता व मारपीट के मामले में पीड़ित पत्रकार ने सदर कोतवाली में तहरीर दी है,उक्त मामले पर पुलिस उच्चाधिकारियों व सदर कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने पीड़ित पत्रकार को कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.