New Ad

1.64 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी करने वाले आरोपितों की लोकेशन पंजाब में मिली  

0
कानपुर :  फर्जी नाम और पते पर तीन कंपनियां बनाकर जीएसटी चोरी करने वाले आरोपितों की लोकेशन पंजाब में मिली है। जल्द ही क्राइम ब्रांच की टीम उन्हें पकड़ने के लिए वहां जाएगी। टीम की जांच में विभागों से मिले दस्तावेजों के आधार पर अब तक करीब 1.64 करोड़ रुपये की कर चोरी उजागर हुई है। आयकर विभाग और आरटीओ से भी जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैं।
वाणिज्यकर विभाग ने दिसंबर 2018 में चकेरी में तीन मुकदमे दर्ज कराए थे। तहरीर के मुताबिक,तीन आरोपितों ने फर्जी नाम और पते पर महादेव,आरएफपी समेत तीन कंपनियां खोली थीं। इनके जरिए लोहे की ट्रेडिंग करके करोड़ों रुपये का कारोबार किया लेकिन जीएसटी के मद में एक भी पैसा जमा नहीं किया। आरोपितों ने सैकड़ों ट्रकों से माल सप्लाई किया था,उसमें जो ई.वे बिल लगाए गए वह भी जांच में फर्जी निकले। शुरुआती जांच में पुलिस को 50 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा पता लगा था, लेकिन अब करीब 1.64 करोड़ रुपये कर चोरी होने के सुबूत मिले हैं। क्राइम ब्रांच के विवेचक दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि आरोपितों ने कारोबार में जिन ट्रकों का इस्तेमाल किया,आरटीओ से उनके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिकों का पता लगा रहे हैं। दस्तावेजों से मिले आरोपितों के मोबाइल फोन नंबरों की कॉल डिटेल के आधार पर फर्जीवाड़े के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश हो रही है। जल्द ही एक पुलिस टीम पंजाब भी रवाना होगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.