New Ad

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर पालिका/नगर पंचायतों के 15वें वित्त आयोग की हुईं बैठक

0
 कुशीनगर;  जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में नगर पालिका/नगर पंचायतों के 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि की प्रशासनिक/ वित्तीय स्वीकृति हेतु जिला स्तरीय कमिटी की बैठक की गई।
सभी नगर निकायों में चल रहे विद्यालय कायाकल्प नागरिक सुरक्षा सुविधा सड़क नाली पथ प्रकाश व्यवस्था के संबंध में संबंधित ईओ व नगर निकायों के अध्यक्षों के द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। जिसमें से ईओ हाटा को निर्देशित किया कि सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत क्रय किए जाने वाले मशीनों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इसी प्रकार उन्होंने डस्टबिन, वाटर टैंक ट्राली क्रय किए जाने ,आरसीसी नालियों के निर्माण के संबंध में लंबाई चौड़ाई की जानकारी लेते हुए उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव पर आंशिक संशोधन करते हुए  स्वीकृति प्रदान की गई।
ईओ कसया द्वारा कायाकल्प के अंतर्गत टाइल्स फिक्सिंग तथा  फर्नीचर खरीदने एवं अन्य प्रस्ताव का डीपीआर बनाकर पुनः लाने हेतु अगली बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। ईओ कसया द्वारा वार्ड नंबर 4,  8 तथा 9 में नाली निर्माण के संबंध में प्रस्ताव पेश किया गया ।
ई ओ पडरौना को दो ट्रैक्टर खरीदने तथा  ट्रॉली , डस्टबबिन में एक स्टील कंटेनर  ट्रैक्टर खरीदने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।ईओ तमकुही राज के द्वारा प्रस्तावित प्रकरणों में स्टील डस्टबिन माध्यमिक विद्यालय का मरम्मत कार्य की प्रस्ताव की स्वीकृति हुई।
ईओ फाजिलनगर के द्वारा प्रस्तावित प्रस्तावों में वार्ड नंबर 7 में सीसी रोड तथा वार्ड नंबर 14 में सीसी रोड एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मैनेजमेंट के अंतर्गत  कूड़े के लिए तथा मोबाइल शौचालय एवं ट्राली की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार ईओ सेवरही, ईओ दुदही, ईओ कप्तानगंज, ईओ सुकरौली,  ईओ छितौनी आदि के द्वारा  किए गए प्रस्ताव की पर गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु  निर्देश दिए।
          इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र के साथ जनपद के समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी व नगर निकायों के अध्यक्ष अन्य सम्बन्धित गण उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.