New Ad

पुलिस का निर्दयी चेहरा मास्क को लेकर मस्जिद के इमाम की पिटाई।

0 113

लखनऊ : आलमबाग थाना क्षेत्र के एलडी कॉलोनी स्तिथ मस्जिद का मामला ठीक से मास्क न लगाने पर पुलिस ने मस्जिद के इमाम को रोककर पुलिस ने की पिटाई फोन पर बात करते समय नीचे हो गया था मास्क मस्जिद के इमाम की पिटाई से इलाके के लोगों में रोष पुलिस का निर्दई चेहरा एक बार फिर सामने आया मस्जिद के इमाम को रोक कर पुलिस वालों ने बिना जाने समझे लॉक डाउन का हवाला देते हुए मारा मौलाना हाफिज सलाम नूरी जोकि थाना आलमबाग के एलडी कॉलोनी में बने मस्जिद में इबादत करते हैं

पुलिस ने बिना जाने समझे उनको मारा काफी संख्या में लोग एलडी मस्जिद पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारियों को मौके से अवगत भी कराया गया सभी लोग दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं

वही एलडी कॉलोनी निवासी अमज़द खान (वकील ) ने बताया की मौलाना फातिया पढ़ा कर जा रहे थे तभी फ़ोन आ गया उनका मास्क थोड़ा निचे हो गया तभी गस्त पर पुलिस टीम ने बुलाया और उनको मास्क को लेकर पिटाई कर दिया जिसको लेकर एलडी कॉलोनी काफी गुस्से में है अमज़द खान ने बताया की लखनऊ कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है

Leave A Reply

Your email address will not be published.