New Ad

अनाथ युवक का कच्चा मकान भरभरा कर गिरा गृहस्थी बर्बाद

0

फतेहपुर : किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मडौली गांव में बारिश के चलते एक अनाथ युवक का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया जिसमें युवक की सारी गृहस्थी उसके नीचे दबकर बर्बाद हो गई । जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मडौली गांव निवासी रामराकेश पुत्र स्वर्गीय भोला निषाद का कच्चा मकान मंगलवार की दोपहर हो रही हल्की बूंदाबांदी के चलते भरभरा कर गिर गया। जिसमें युवक की करीब 60 से 70000 की गृहस्थी उसके नीचे दब कर बर्बाद हो गई जिससे युवक दाने-दाने के लिए मोहताज हो गया है। ज्ञात हो कि मडौली गांव निवासी रामराकेश पुत्र स्वर्गीय भोला जो कि एक अनाथ युवक है बचपन में ही इसके पिता की मौत हो गई थी इसके बाद अभी हाल ही मे करीब 2 वर्ष पूर्व इसके बीमार मां का भी देहांत हो गया जिसके बाद युवक अपने चाचा वा अपने चाचा की मां के साथ रहने लगा ,कुछ दिन बाद इनका बंटवारा हुआ तो युवक को एक कच्ची कोठरी मिल गई। जिसके बाद युवक उसी कोठरी पर रहकर गुजर बसर करने लगा।

युवक के पास ना तो जमीन है और ना ही कोई रोजगार। दिन भर इधर-उधर घूम टहल कर मजदूरी करता है । जिससे युवक का पेट चलता है वहीं मंगलवार को युवक का घर जब गिरा तो उसके नीचे युवक के खाने-पीने की सामग्री सहित चाचा की शादी का सामान व उसके गृहस्थी नीचे दबकर बर्बाद हो गई। जिसके बाद युवक दाने-दाने को मोहताज हो गया है और अब उसे दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए हैं ।और अब युवक को सर छुपाने के लिए भी छप्पर नहीं बचा है जिससे युवक सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहा है अब देखना यह है कि क्या युवक की सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जाती है या युवक इसी तरीके दो वक्त की रोटी के लिए तरसता रहेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.