New Ad

प्रियांशु गजेन्द्र की कविताओं ने मोहा मन

0

भव्य भण्डारा का आयोजन

बाराबंकी :  महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर नगर स्थित सिधेश्वर मंदिर परिसर में व्यास अकादमी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं भव्य  भंडारा का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का उद्घाटन समाजसेवी अशोक शुक्ल ने किया। कवि सम्मेलन में प्रियांशु गजेंद्र, कनक तिवारी, प्रियंका शुक्ला, प्रमोद पंकज, विनय शुक्ल, अविरल शुक्ल, अमरेन्द्र मिश्र एवं दीपक शुक्ल शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन ओज कवि कनक तिवारी ने किया। पैरोडी विधा के महारथी प्रमोद पंकज ने अपनी कविताओं के माध्यम से कवि सम्मेलन की शुरुआत की। कवि प्रियांशु गजेंद्र ने अपने गीतों के माध्यम से सबका मन जीत लिया।

श्रोतागण कार्यक्रम समाप्ति तक अपने स्थान पर डटे रहे। संचालक कनक तिवारी की कविताओं की सभी ने जम कर प्रशंसा की। तालियों के बीच ओज कवि विनय शुक्ल की प्रसिद्ध कविता श्यदि आजाद नही होते तो हम आजाद नही होते&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8230;ने सबकी आंखों में आंसू ला दिए। उन्नाव से आयी प्रियंका जी ने और कवि अमरेन्द्र मिश्र ने नवयुवकों को सम्बोधित कविताओं से कवि सम्मेलन में समा बांध दी। कवि सम्मेलन में व्यास अकादमी स्टाफ समेत सैकड़ों की संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.