New Ad

घण्टा घर पर दो महीने से चल रहा धरना प्रदर्शन खत्म

0

महिलाओं ने कहा, महामारी का प्रकोप थमते ही फिर शुरू करेंगे प्रदर्शन

लखनऊ : चौक स्थित घण्टाघर पर पिछले दो महीने से ज्यादा समय से चल रहा महिलाओं का धरना प्रदर्शन सोमवार को खत्म हो गया। सीएए के विरोध में महिलाएं यहां 17 जनवरी से प्रदर्शन कर रहीं थीं।

23 मार्च की सुबह पुलिस ने सभी महिलाओं को सुरक्षित घर पहुंचाया। धरना प्रदर्शन खत्म करने का निर्णय इन दिनों में देश में फैली कोरोना की महामारी को देखते हुए लिया गया है। धरना स्थल पर सांकेतिक तौर पर मौजूदगी के लिए प्रदर्शनकारी महिलाएं अपपस दुपट्टा छोड़ गई हैं। कहा कि महामारी का प्रकोप थमते ही उनका धरना प्रदर्शन फिर से शुरू होगा।

बता दें कि दिल्ली के शाहीनबाग प्रदर्शन की तर्ज पर धरने पर बैठीं यह महिलाएं किसी भी कीमत पर हटने को तैयार नहीं थीं। लखनऊ प्रशासन ने प्रदर्शन खत्म कराने के लिए कई बार प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद फैली कोरोना की महामारी को देखते हुए महिलाओं को समझाया गया। सोमवार को महिलाओं ने प्रशासन की बात मान ली

Leave A Reply

Your email address will not be published.