New Ad

दाउद नगर के समीप स्थित एक जिम में वर्कआउट कर रहे दरोगा के बेटे पर जिम के कर्मचारी ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

0

प्रयागराज: नैनी कोतवाली क्षेत्र के मेवालाल की बगिया, दाउद नगर के समीप स्थित एक जिम में वर्कआउट कर रहे दरोगा के बेटे पर जिम के कर्मचारी ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।जिम में मौजूद अन्य युवकों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह धक्का देकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को इलाज के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।नैनी क्षेत्र के गुरुनानक नगर गली नंबर दो में रहने वाले दुर्गेश पाठक (28) पुत्र  शैलेन्द्र पाठक माड़ा के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। उनके पिता यूपी पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत है। इन दिनों उनकी पोस्टिंग प्रतापगढ़ के मान्धाता में हैं। दुर्गेश इंडिया होटल के सामने हेल्थ हब जिम में शाम को रोजाना जिम करने जाते है। शनिवार रात को वह वर्कआउट कर रहे थे, उसी दौरान जिम में काम करने वाला अजीत कुमार निवासी  बेलवनीया, बेलहट थाना कोरांव ने चाकू से कई वार कर दिया। चाकू दुर्गेश के गले व  सीने के बीचोबीच लगा है। घायल दुर्गेश ने शोर मचाया तो जिम में मौजूद ट्रेनर व वहां मौजूद अन्य युवकों ने अजीत को पकड़ लिया। पहले सभी ने सोचा कि दोनों में मारपीट हुई है। उसी दौरान मौका पाकर अजीत वहां से फरार हो गया। उसी बीच दुर्गेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दुर्गेश का पहले मेवालाल की बगिया स्थित एक हॉस्पिटल में इलाज कराया। पुलिस भी सूचना पर पहुंच गई और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाका भेजा गया। दुर्गेश ने नैनी पुलिस को अजीत व अर्जुन सोनकर निवासी सरायख्वाजा जौनपुर के खिलाफ जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किए जाने की तहरीर दी है। पुलिस आरोपी की धर पकड़ के लिए कई स्थानों पर दबिश दे रही है।

 

दो दिन पहले किसी बात को लेकर हुआ था विवाद

 

नैनी हेल्थ हब जिम में काम करने वाला अजीत जिम मालिक का बेहद करीबी बताया जा रहा हैं। वह आये दिन किसी न किसी से विवाद करता रहता था। जिम में जाने वाले लोगो ने बताया कि दो दिन पहले किसी बात को लेकर दुर्गेश और अजीत में विवाद हुआ था। उसी की खुन्नस में अजीत ने उसपर  हमला किया। नैनी पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.