New Ad

थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह चाचा नेहरू के नाम से भी है जाने जाते

0

बाराबंकी :  बड्डूपुर थाना पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक बुजुर्ग महिला को रोजगार देने का काम किया है दरअसल बड्डूपुर थाना क्षेत्र के बाबा कुटी चैराहे पर बुजुर्ग महिला जन्नतुल  पति स्वर्गीय महबूब  आलम आयु करीब 55 वर्ष लकड़ी की गुमटी मे टॉफी कंपट की दुकान खोलकर अपने पेट का भरण पोषण करती थी इसी दौरान 4 जनवरी को बाइक और टाटा मैजिक की भिड़ंत से बुजुर्ग जन्नतुल की दुकान पूरी तरीके से टूट फूट गई थी जिससे वह काफी दुखी थी इसी को देखते हुए बड्डूपुर थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने पास से नई गुमटी बनवाते हुए उसमें परचून का सामान भरकर दे दिया है।  फिर से अपनी दुकान पाकर बुजुर्ग महिला जन्नतुल के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और थाना प्रभारी गजेंद्र प्रसाद सिंह को आशीर्वाद स्वरुप सिर पर हाथ रखते हुए खूब आशीर्वाद दिया ,

 

यह पूरी तस्वीर  आसपास के लोगों ने देखकर गजेंद्र प्रताप की खूब सराहना की गौरतलब है कि थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह पहले भी ऐसे काम करते हुए मानवता की मिसाल पेश करने का काम किया है। थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महिला काफी बुजुर्ग है और बुजुर्ग महिला के घर में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो बुजुर्ग महिला का ख्याल रख सके उसी को ध्यान में रखते हुए फिर से बुजुर्ग महिला के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया गया है थाना प्रभारी ने बताया कि यह सब प्रेरणा हमारे उच्च अधिकारियों के द्वारा मिला करती है। फिलहाल गजेंद्र प्रताप सिंह चाहे बाराबंकी के असन्दरा थाना क्षेत्र की सिद्धौर चैकी पर तैनात रहे हो चाहे बड्डूपुर थाना में तैनात है वह लगातार लोगों की सेवा करते चले आए हैं इससे पहले भी उनकी एक फोटो खूब वायरल हुई थी जिसमें एक छोटे से बच्चे को फ्लैग मार्च करवा रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.