New Ad

खाद के स्टाक को किसानो को निर्धारित मूल्य पर वितरित कराया गयाः-जिलाधिकारी

0

हरदोई. जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि जिले मे खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों के नेतृत्व मे छापेमारी का अभियान जारी है। उपजिलाधकारी संडीला देवेंद्र पाल सिंह द्वारा खाद की कालाबाजारी व अव्यवस्था रोकने के लिए व्यापक स्तर पर छापेमारी की गई। उन्होंने आज साधन सहकारी समिति गोडवा विकासखंड भरावन का निरीक्षण किया। यहाँ पर खाद लेने हेतु किसान काफी संख्या में मौजूद थे और अव्यवस्थित तरीके से खाद का वितरण हो रहा था। उपजिलाधकारी द्वारा स्वयं क्रम से टोकन वितरण कराते हुए लाइन लगवाई गई और खाद का वितरण सुचारू रूप से कराया गया। बिलग्राम तहसील मे उपजिलाधिकारी बिलग्राम और उपनिदेशक कृषि द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुये आर0के0 ट्रेडर्स साण्डी रोड बिलग्राम से जांच हेतु सैम्पल लिया गया।

स्टाक के अनुसार 63 बोरी डी0ए0पी0 पायी गयी जिसे निर्धारित मूल्य पर किसानों को वितरित कराया गया। आज शाहाबाद मे जिला कृषि अधिकारी और नायब तहसीलदार ने खाद की दुकान की जांच की यहां महावीर खाद भण्डार व सहकारी समिति लि0 व अन्य दुकानों पर मिले खाद के स्टाक को किसानो को निर्धारित मूल्य पर वितरित कराया गया। तहसील सवायजपुर में उपजिलाधकारी स्वाति शुक्ला व नायब तहसीलदार सुशील कुमार द्वारा विभिन्न दुकानों की जाँच की गई। दुकानों पर पर टोकेन सिस्टम से किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद की बिक्री कराई गयी। इसी प्रकार सदर तहसील मे भी व्यापक पैमाने पर छापेमारी की गयी उपनिदेशक कृषि व जिला कृषि अधिकारी भी लगातार छापेमारी कर रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। किसी भी समस्या के लिए किसान भाई टोल फ्री नम्बर-05852-232056 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.