New Ad

युवक की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या, परिजनों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर किया चक्का जाम

0
प्रयागराज;  यह घटना जनपद के बारा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव की है,जहां गांव में ही चंद्रशेखर भारतीय पुत्र बृजलाल भारतीय गोमती रखकर अपने परिवार का पालन पोषण दुकान के माध्यम से करता था। बुधवार को जितेंद्र पटेल पुत्र अच्छेलाल पटेल ट्रैक्टर लेकर गांव की तरफ जा रहा था कि पुराने विवाद को लेकर गोमती में टक्कर मार दी। टक्कर लगने की वजह से गोमती टूट गई और चंद्रशेखर गोमती बनवाने का पैसा जितेंद्र से मांगने लगा, पैसा ना देने पर काफी बहस हुई और मारपीट हुई।
जब परिजन द्वारा समझाया बुझाया गया तो दोनों लोग अपने अपने घर चले गए। शाम को चंद्रशेखर भारतीय अपने घर पर बताया कि हम पानी लगाने खेत में जा रहे हैं, वही घात लगाए खेत पर जितेंद्र पटेल अपने साथियों के साथ बैठा रहा जैसे ही चंद्रशेखर खेत पर पहुंचकर मेड काटने लगा तो जितेंद्र  पटेल ने लाठी डंडे से वार कर दिया जिससे चंद्रशेखर भारतीय चिल्लाते हुए गिर गया
किसी तरीके से चंद्रशेखर के घर तक बात पहुंची तुरंत घर वाले चंद्रशेखर को उठाकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने चंद्रशेखर को मृत घोषित कर दिया वहीं गुस्सा आए परियोजनाओं ने राष्ट्रीय राजमार प्रयागराज बांदा नीबी ढल पर डेड बॉडी रखकर चक्का जाम कर दिया मौके पर कई थाने की फोर्स व एसीपी बारा संतलाल सरोज परिजन व ग्रामीणों को समझते रहे लेकिन परिजन एक भी बात नहीं मानी और यही कहते रहे की मरने वालों को हाजिर किया जाए
एसीपी बारा संतलाल सरोज ने तुरंत मुकदमा पंजीकृत करते हुए हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया चंद्रशेखर भारतीय के बच्चों का व उनकी पत्नी को आर्थिक लाभ दिलाने का भी भरोसा दिया इसी बात को लेकर परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग से चक्का जाम खत्म किया और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस पुलिस के निगरानी में भेज दिया गया और इसके साथ कई थाने की फोर्स मौजूद रही जैसे बारा थाना लालापुर थाना शंकरगढ़ थाना कौंधियारा थाना घूरपुर इत्यादि थानों की पोस्ट मौजूद रही।
Leave A Reply

Your email address will not be published.