New Ad

प्रयागराज में हो रही चोरी का खुलासा, अनोखा था रेकी करने का तरीका, 06 बदमाश गिरफ्तार

0
प्रयागराज:  जनपद के लूकरगंज निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी कृष्ण कुमार गुप्ता के मकान की ग्रिल काटकर चोरी करने वाला फिरोजाबाद का चोर गैंग निकला।खुल्दाबाद पुलिस ने गिरोह के सरगना आदिल उर्फ कादिर समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के जेवरात, 88 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त कार, कूटरचित ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड और चोरी करने के लिए प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं।
गैंग बनाकर करते थे चोरी
खुल्दाबाद थाने की प्रभारी निरीक्षक आइपीएस नीतू ने बताया कि फिरोजाबाद जिले के कटरा पठान दक्षिण जनपद निवासी मो. आदिल उर्फ कादिर गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। उसके खिलाफ विभिन्न जनपदों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आदिल के गिरोह में उसके ही गांव का आसिफ अली, जीशान, फराज उर्फ जीशान, करहल मैनपुरी का यासीन, रसूलपुर फिरोजाबाद का शहरोज खान शामिल हैं। सभी लोग सात व आठ अगस्त को यहां आए और शाहगंज स्थित महिमा होटल में कमरा लेकर ठहर गए थे।
कानपुर गया था पीड़ित परिवार
दिन में डिलीवरी ब्वाय बनकर घरों की रेकी करते थे और दरवाजा भी खटखटाते थे। इसी बीच इन्होंने मकान में ताला बंद करके कानपुर गए लूकरगंज निवासी कृष्ण कुमार के मकान की ग्रिल काटकर नकदी व जेवरात चुरा लिया था।
चोरी की घटना का पता चलने पर छानबीन शुरू की गई तो सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध कार दिखी। होटल के बाहर के फुटेज में भी कार दिखी, जिसके आधार पर इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा, दारोगा अमित कुमार सिंह और अभिलाष कुमार की टीम को लगाया गया। पुलिस ने टोल प्लाजा से कार को ट्रेस किया तो अहमदाबाद जाने का पता चला। तब चार आरोपितों को गुजरात से लाकर पूछताछ की गई और फिर शहर में छिपे बाकी दो आरोपितों को दबोच लिया गया। आइपीएस नीतू का कहना है कि घटना में जीशान के भाई की कार का इस्तेमाल किया गया था। आदिल के खिलाफ नौ, शहरोज के खिलाफ आठ और जीशान पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। होटल में रुकने के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करते थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.