लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते अफरा तफरी का माहौल है महामारी की श्रेणी में इस बीमारी को लाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी धरना प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके वावजूद लखनऊ के घंटाघर परिसर में दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर बीते 17 जनवरी से महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता से कर्फ्यू की अपील पर जहां सड़कें खाली दिख रही है। वहीं ऐतिहासिक स्थल घंटाघर में एनआरसी और सीएए का विरोध जारी है हालांकि जनता कर्फ्यू को लेकर घंटाघर में रोजाना की संख्या से हिसाब से आज प्रदर्शनकारियों की कम भीड़ दिखाई दी। घंटाघर के आस-पास के इलाके में सन्नाटा है। महामारी की इस स्थिति को देखते हुए घंटाघर में प्रदर्शनकारी महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर घंटाघर के आसपास की जगह पर अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस फोर्स लगातार मुस्तैद है।
फिलहाल इस जानलेवा वायरस के प्रकोप को देखते हुए जनता कर्फ्यू का प्रदर्शनकारी महिलाओं ने भी समर्थन किया है बता दें की देश में अब तक कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हो चुकी है । रविवार को बिहार के 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत की खबर भी सामने आई है। देश मे कोरोना एक्टिव पॉजिटिव मामलों की संख्या 324 हो गई है। कुल संक्रमित लोगों में 283 भारतीय नागरिक और 41 विदेशी नागरिक शामिल हैं । 24 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया