New Ad

यह मुद्दा पैसो का नहीं, विचारधारा का है, सलमान खान : बिश्नोई

salman khan in trouble

0

SALMAN KHAN: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है.

BISHNOI SAMAJ

दरअसल 1998 में काले हिरण की हत्या में सलमान खान के कथित रूप से शामिल होने को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने एक्टर के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.काले हिरण को बिश्नोई समुदाय द्वारा पवित्र माना जाता है. हालांकि सलमान ने आरोपों से इनकार किया है. वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान लॉरेंस के चचेरे भाई ने दावा किया है कि अभिनेता ने सालों पहले ‘ब्लैंक चेक’ के साथ मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की थी.

black buck

दरअसल एनडीटीवी को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में जेल में बंद लॉरेंस के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने सलमान खान के साथ गैंगस्टर के झगड़े पर खुलकर बात की. रमेश ने दावा किया कि जब काला हिरण मामला उछला और बिश्नोई लोगों ने सलमान की निंदा की, तो अभिनेता ने उन्हें मुआवजे के रूप में पैसे ऑफर किए थे. उन्होंने कहा कि सलमान समुदाय के नेताओं से मिलने के लिए एक खाली चेकबुक लेकर आए थे और उनसे मामले को खत्म करने के बदले में जो भी कीमत चाहें भरने को कहा था.

रमेश ने कहा, “अगर हम पैसे के पीछे होते तो हम इसे स्वीकार कर लेते.”


बता दें कि सलमान के पिता सलीम खान ने आरोप लगाया था कि लॉरेंस बिश्नोई पैसों के लिए सलमान को निशाना बना रहा है. वहीं एक्टर के पिता के इस आरोप पर रमेश बिश्नोई ने कहा कि यह मुद्दा पैसों पर नहीं बल्कि विचारधारा पर आधारित है. रमेश ने कहा, “हमारा खून खौल रहा था उस वक्त. उसने आगे कहा कि लॉरेंस के पास भारत में 110 एकड़ जमीन थी और वह इतना संपन्न था कि उसे किसी भी तरह की जबरन वसूली का सहारा लेने की जरूरत नहीं थी.


यह मामला 25 साल से चल रहा है और दोषी ठहराए जाने के बाद सलमान फिलहाल जमानत पर हैं. काले हिरण को पवित्र मानने वाला बिश्नोई समुदाय बार-बार सलमान से अपने इस एक्शन के लिए माफी मांगने को कह चुका है.
वहीं अभिनेता के पिता सलीम खान ने हाल ही में एबीपी के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि माफी का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि इसका मतलब यह होगा कि सलमान अपराध कबूल रहे हैं.

प्रियंका गांधी के नामांकन से खरगे आउट

बाबा सिद्दीकी के केस में नया मोड़, बेटे ज़ीशान का बयान

शिवपाल ने बीजेपी की खोली पोल!

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.