New Ad

35 लाख के अवैध गांजे के साथ तीन अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार

0

अमेठी : जनपद की एसओजी व पीपरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने नशा मुक्त अभियान के तहत 34 किलो 400 अवैध गांजे के साथ तीन अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। अवैध गांजे की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है। थाना पीपरपुर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है

थानाध्यक्ष पीपरपुर प्रवीण सिंह मय हमराह व उपनिरीक्षक विनोद यादव प्रभारी एसओजी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्लैटिना मोटरसाइकिल पर सवार पीपरपुर नहर पुल के पास छिवरहा से सुबह करीब 4 बजे अभियुक्त राकेश कुमार मिश्रा पुत्र रामसुन्दर मिश्रा को 10 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ, हितेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्रेश सिंह को 11 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा के साथ व जगन्नाथ पुत्र रामगुलाम को 12 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि एसओजी व पीपरपुर पुलिस ने तीन अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों को 34 किलो 400 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 35 लाख रुपये है। तीनों अभियुक्तों में एक का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। इन अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी। पुलिस अधीक्षक ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पांच हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.