New Ad

ब्लाॅक परिसर में बनाए गए पोलिंग बूथ पर रही कडी़ सुरक्षा व्यवस्था

0

जालौन/उरई।  शिक्षक एमएलसी चुनाव में 220 मतदाताओं के सापेक्ष 190 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस दौरान ब्लाॅक परिसर में बनाए गए पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही। एएसपी, एसडीएम व सीओ समेत पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहा।
प्रयागराज, झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लिए ब्लाॅक परिसर में बूथ संख्या 98 बनाया गया था। ब्लाॅक परिसर में बनाए गए बूथ पर 220 स्नातक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। इन 220 मतदाताओं में 191 पुरूष मतदाता और 29 महिला मतदाता थीं। सोमवार को डाले गए वोटों में 190 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि 30 मतदाताओं ने वोट नहीं डाले। एमएलसी शिक्षक चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एएसपी असीम चैधरी, एसडीएम सना अख्तर, सीओ उमेश पांडेय, कोतवाल कुलदीप तिवारी समेत पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा। शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट संदीप यादव, पीठासीन अधिकारी शहाब उद्दीन सिद्दीकी, प्रथम मतदान अधिकारी अरूण कुमार, द्वितीय मतदान अधिकारी मनीष कुमार सिंह, तृतीय मतदान अधिकारी योगेंद्र सिंह मौजूद रहे। बता दें, एमएलसी शिक्षक चुनाव में लगभग एक दर्जन प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिसमें भाजपा से बाबूलाल तिवारी एवं समाजवादी पार्टी से डाॅ. सुरेंद प्रताप सिंह के अलावा वर्तमान में एमएलसी रहे सुरेश कुमार त्रिपाठी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.