New Ad

गौशालाओं की दशा सुधारने के लिए नामित जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न 

0

फतेहपुर : विकास भवन सभागार फतेहपुर में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में गौ-आश्रय स्थलो के निरीक्षण हेतु  नामित जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन गौ-आश्रय स्थलो के बोर्ड पट्टिका नहीं लगी है उसमें बोर्ड  पट्टिका लगवाये और गौवंश की सख्या अंकित कराए।स्टॉक बोर्ड में गौवंशो के आहार की उपलब्धता अंकित हर हाल में कराये। जिन गौ आश्रय स्थलो में पशु शेड की कमी,विद्युत कनेक्शन नही है उनका काम जल्द पूरा कराये। गौवंश के लिए हरे चारे की बुवाई की गयी थी और हरा चारा खराब हो गया है । उन्होंने नाराजगी जाहिर करते कहा अधिकारी आपसी सहयोग से भूमि का चयन करते हुए हरा चारा की बुआई कराये जिससे कि चारा खराब न होने पाए। गौ आश्रय स्थलो में साफ सफाई  का ध्यान रखा जाय।

ग्राम पंचायत के सार्वजनिक खातों का स्टेटमेट हर माह लिए जाय जिससे कि निर्माण कार्यों, व अन्य कार्यों का भुगतान करने कोई समस्या उत्पन्न न हो। जो गौ पालक हटाये गये है उनके भुगतान की कार्यवाही जल्द पूरी कराकर रिपोर्ट खंण्ड विकास अधिकारी प्रस्तुत करें।। जिन गौ आश्रय स्थलो में क्षमता से अधिक गौवंश है संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय बनाकर भूमि का चयन करते हुए  अस्थायी गौ आश्रय स्थल बनाया जाय। गौवंश के संरक्षण के लिए सघन मांटिरिंग किया जाय। गौ आश्रय स्थल के निरीक्षण हेतु नामित अधिकारी निरीक्षण के दौरान प्रत्येक बिंदु पर निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। गौवंशो के लिए चारा की कमी न होने दे। आवश्यकतानुसार हरा चारा,पराली, भूसा आदि को क्रय किया जाय। गौ आश्रय स्थलो में  गौ वंशो घायल,बीमारियों से बचाया जाय और नियंमनुसार उपचार कराये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस/खंण्ड विकास अधिकारी तेलियानी नवनीत सेहरा, जिला कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रामसिंह यादव, कृषि विज्ञान केंद्र के पशु वैज्ञानिक डॉ देवेंद्र स्वरूप, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित नामित जिला स्तरीय अधिकारी एवं समस्त खंण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.