New Ad

मौदहा में वकीलों ने प्रमुख सचिव और डीजीपी का पुतला फूंका

0
 हमीरपुर:  मौदहा कस्बा स्थित तहसील परिसर में आज यहाँ के वकीलों ने प्रमुख सचिव और डीजीपी का पुतला फूंक कर विरोध जताया है।
बताते चलें कि हापुड़ घटना के बाद वकीलों का विरोध प्रदर्शन जारी है।उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश भर में वकील अपनी नाराजगी को जाहिर कर रहे हैं।मौदहा के वकीलों ने कलम बंद हड़ताल के बाद आज दूसरे दिन प्रदेश के प्रमुख सचिव और पुलिस महानिदेशक का पुतला दहन कर खासी नाराजगी दिखाई है।जबकि मंगलवार को वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन  उपजिलाधिकारी को सौंप कर अपनी मांगे रखी थी।हलांकि पुतला दहन के बाद तहसील परिसर में पीएससी बल की चहलकदमी बढ़ी हुई दिखाई दी है।जिससे लगता है कि वकीलों और सरकार ने बीच का गतिरोध जल्दी समाप्त नहीं हो रहा है।इस मौके पर अध्यक्ष नासिर उद्दीन,छोटेलाल यादव,अनिल शिवहरे,बृज किशोर त्रिवेदी, वसी अहमद,राहुल द्विवेदी, साकेत त्रिपाठी,मोहम्मद शहिद,सिद्धार्थ मिश्रा, महावीर प्रसाद,परशुराम, राकेश मोहन दीक्षित, आलोक निगम,विनय तिवारी, प्रभात यादव सहित दर्जनों वकील उपस्थित रहे हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.