New Ad

अधिवक्ताओं ने डीजीपी, मुख्य सचिव का पुतला फूक किया प्रदर्शन

0
 हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस लाठी चार्ज का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।वकील अपनी  मांगो को लेकर अड़े हुए है औऱ मांग है कि पुलिस अधीक्षक औऱ जिलाधिकारी का तत्काल स्थान्तरण कराया जाय।वही सरकार द्वारा जनपद के दोनों अधिकारियों का स्थान्तरण न करने से वकीलों ने बार एसोसियन संघ के आदेश पर मुख्य सचिव और डीजीपी का पुतला फूंक जोरदार प्रदर्शन किया।
आपको बता दे कि जनपद के जिला सत्र न्यायालय के गेट पर हाथरस जनपद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव का पुतला बार संघ के आदेश पर फूका गया। अधिवक्ताओं का कहना है कि हाथरस जिले में जो अधिवक्ताओं के साथ मारपीट और लाठी चार्ज किया गया था उसके दोषियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और न ही वहां के प्रशासन द्वारा कोई एफआईआर दर्ज की गई है। अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि हाथरस में लाठी चार्ज के आरोपियों के ट्रांसफर तक नहीं किए गए।प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.