New Ad

आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइटें ऑफ कर जलाएं मोमबत्ती

0

कांग्रेस की मुहिम को सपा ने भी दिया समर्थन

लखनऊ : केन्द्र और प्रदेश सरकारों की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने 9 सितंबर को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइटें ऑफ कर दीया, टार्च और मोमबत्ती जलाने का आवाहन किया है। कांग्रेस की इस मुहिम को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी समर्थन दे दिया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने एक बयान जारी कर देश भर के युवाओं और जनता से इस मुहिम में शामिल होकर भाजपा सरकारों को जगाने की अपील की है।

कांग्रेस नेता ने कहा, हमारा देश पिछले 45 साल की सर्वाधिक बेरोजगारी से जूझ रहा है। बेरोजगार युवा परेशान हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेरोजगारी का कारण कोरोना महामारी को बता रहे हैं। जबकि हाल ही में जारी बेरोजगारी के आंकड़े कोरोना के पहले के हैं। मोदी सरकार के कार्यकाल में सरकारी नौकरियों के लिए कभी परीक्षाएं नहीं होतीं, होती हैं तो परिणाम नहीं आते

पूरे देश को निजी हाथों में झोंकने वाली मोदी सरकार का रवैया देखकर लगता है कि वह युवाओं को नौकरी देना ही नहीं चाहती। इसलिए युवाओं के लिए आज रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घर की लाइट बंद करके दिए जलाकर सरकार से हमारे युवाओं के लिए रोजगार की मांग करें

भाजपा के 6 साल में युवाओं का सबसे ज्यादा अहित : पीएल पुनिया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा, भाजपा के 6 साल के कार्यकाल में युवाओं का सबसे ज्यादा अहित हुआ है। 2014 के चुनाव में भाजपा ने हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद नए रोजगार देना तो दूर उनके भी काम छीन लिए गए जो पहले से कहीं काम कर रहे थे। सिर्फ लॉकडाउन में ही 12 करोड़ लोगों के रोजगार चले गए हैं। श्री पुनिया ने कहा, गलत नीतियों से असंगठित क्षेत्र को बहुत नुकसान पहुंचाया है। आइये युवाओं को उनका हक और रोजगार दिलाने के लिए आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दिए जलाकर अपनी बात रखें

…तो उनसे अपने अधिकारों को छीन लीजिए : एमएलसी दीपक सिंह

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने बयान जारी कर कहा, शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने कहा था कि यदि कोई सरकार आपके अधिकारों का हनन करे तो उनसे अपने अधिकारों को छीन लीजिए। सत्ताधीन भाजपा सरकार भी बेरोजगारों के अधिकारों का हनन कर रही है। आइये आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बेरोजगारी के खिलाफ सरकार को दिया दिखाकर रोजगार की माँग करें

प्रियंका गांधी जी का ट्वीट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट कर उत्तर प्रदेश कांग्रेस की मुहिम का समर्थन करते हुए कहा, इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है। अपनी रूकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, अपॉइंटमेंट एवं नई नौकरियों को लेकर युवा अपनी आवाज उठा रहा है। आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है

अखिलेश ने कांग्रेस की मुहिम का किया समर्थन

कांग्रेस की इस मुहिम को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी समर्थन दे दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा, मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की, नींद उड़ जाती है ‘जुल्मी हुक्मरानों’ की। आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोजगारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज में आवाज मिलाएं 9बजे9मिनट

Leave A Reply

Your email address will not be published.