New Ad

ओवरब्रिज से आवागमन चालू, लोगों ने ली राहत की सांस

0

ऊंचाहार/रायबरेली:  नगर के रेलवे क्रॉसिंग पर बने ओवर ब्रिज से राहगीरों का आवागमन चालू हो गया है। जिससे मुसाफिरों को प्रायःकई किलोमीटर तक लगने वाले जाम की समस्या से अब निजात मिलेगी। कस्बा स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने वर्ष 2013 में ओवर ब्रिज पुल के निर्माण के लिए कार्यदाई संस्था को सौंपा गया। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद लोगों द्वारा विसंगतियां उत्पन्न कर देने के बाद कई बार कार्य में महीनों की रुकावट भी पड़ी।

 

जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर फिर से कार्य की शुरुआत की गई। और 2018 में समाप्त कर पुल से आवागमन शुरू करने के निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद कार्यदाई संस्था की निर्माण गति काफी धीमी होने के कारण 8 वर्षों से अधिक का समय लग गया। और ओवर पास से भारी वाहन निकलने पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती थी। जनवरी 2021 में जाकर पुल के निर्माण का कार्य पूरा हुआ और 26 जनवरी से आवागमन शुरू होने के फिर से निर्देश दिए गए। लेकिन कार्य के अधूरे होने के कारण इसे बढ़ाकर फरवरी माह के पहले सप्ताह कर दिया गया। कार्यदाई संस्था द्वारा कार्य में हीला हवाली के कारण बीते 18 फरवरी से आवागमन शुरू करने की बात कही। मंगलवार की भोर से ही बिना किसी सूचना तथा आला अधिकारी के उद्घाटन के ही सभी रोक हटा लिए गए और ओवर ब्रिज पुल से लोगों का आवागमन शुरू हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.