New Ad

ट्रैक्टर पर तिरंगा मार्च

0

लखनऊ : हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज देशभर में बीजेपी के सांसद तिरंगा यात्रा निकाल कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियनभी किसानों के मुद्दे को लेकर मैदान में कूद पड़ी है यूपी के सभी जिलों में आज 11 अगस्त को सड़कों पर उतरेगी और ट्रैक्टर पर तिरंगा मार्च निकालेगी. इस तिरंगा मार्च की शुरुआत, जिसमें तमाम किसान नेता शामिल होंगे और किसानों से जुड़ी समस्याओं का ज्ञापन कलेक्ट्रेट पर देंगे.

आज यूपी के सभी जिलों में ट्रैक्टर पर तिरंगा मार्च निकालेगी, इसके लिए सभी किसानों को जिला मुख्यालयों पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचने को कहा गया है. इन सभी ट्रैक्टरों पर तिरंगे लगे होंगे. जिसके ये सभी किसानों से जुड़े तमाम मुद्दों का ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौंपेगें. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने पहले से ही चेतावनी दी है कि अगर किसानों को रोकने की कोशिश की गई तो ट्रैक्टर सीधा लखनऊ मार्च करना शुरू कर देंगे.

इन मुद्दों को लेकर ट्रैक्टर मार्च तिरंगा यात्रा

भारतीय किसान यूनियन 14 दिन के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान, बिजली बिल माफ, आवारा पशुओं की समस्या से निजात और एमएसपी समेत कई मुद्दों को लेकर ये तिरंगा मार्च निकाल रही है. इस मार्च की शुरुआत आज गाजियाबाद के दुहाई गांव से शुरू होगी. इसी तरह अमरोहा में ये गांव कूबी से मार्च की शुरुआत की जाएगी. मेरठ में कंकरखेड़ा फ्लाईओवर के पास किसान इकट्टा होंगे और पंचायत करेंगे. माना जा रहा है कि यहां किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंच सकते हैं.

एक तरफ जहां आज बीजेपी हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाल रही है तो वहीं यूपी में चुनाव से पहले किसान संगठन फिर से सक्रिय हो गए हैं. इससे पहले भाकियू ने ट्रैक्टर पर तिरंगा मार्च को सफल बनाने के लिए यूनियन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से संपर्क किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान इस मार्च में शामिल हो सकें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.