New Ad

तुलसीदास ने रामभक्ति धारा को प्रवाहित किया : संजय

0
देवरिया:  भारतीय जनता पार्टी देवरिया नगर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने गरुलपार पार्टी कार्यालय पर संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयन्ती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया।
इस दौरान नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने कहा कि प्रभु श्रीराम का चरित्र हमें कर्तव्यपरायणता और मानव जीवन के आदर्श आचरण की शिक्षा देता है। गोस्वामी तुलसीदास ने श्रीरामचरित मानस की रचना कर प्रभु श्रीराम के आदर्शों से समाज को देदीप्यमान करने का काम किया।गौरवमयी संस्कृति को सहजने में विराट योगदान देने वाले महर्षि तुलसीदास जी को उनकी जयंती पर समस्त कार्यकर्ताओ की तरफ से कोटि-कोटि नमन करता हूँ।गोस्वामी तुलसीदास ने अपना पूरा जीवन श्रीराम की भक्ति और साधना में व्यतीत किया। उन्होंने रामभक्ति के द्वारा न केवल अपना ही जीवन कृतार्थ किया बल्कि सभी को श्रीराम के आदर्शों से बांधने का प्रयास भी किया।तुलसीदास ने सगुण भक्ति की रामभक्ति धारा को ऐसा प्रवाहित किया कि वह धारा आज भी प्रवाहित हो रही है।गोस्वामी तुलसीदास ने हिंदू महाकाव्य रामचरितमानस, हनुमान चालीसा सहित कवितावली, दोहावली, हनुमान बाहुक, पार्वती मंगल, रामलला नहछू आदि कई रचनाएं  की हैं।
इस दौरान मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय,नगर महामंत्री दुर्गेशनाथ त्रिपाठी,संजू सोनी,दीपक वर्मा,दीपक श्रीवास्तव,अश्वनी मणि बजरंगी,अखिलेश मिश्रा आदि रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.