लखनऊ : देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के मामले रोजाना नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। जिसकी चपेट में अब नेता, अभिनेता और मंत्री भी आने लगे है। बीते दिनों यूपी सरकार की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण का कोरोना संक्रमण से निधन की खबर आने के बाद आज रविवार केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिसे अमित शाह ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा है, कि ”कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं