New Ad

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न

0

बस्ती: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 की तैयारियों के संबंध में केंद्र व्यवस्थापक सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि परीक्षापूर्व अपने अपने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पीईटी परीक्षा आयोग की एक महत्वपूर्ण परीक्षा है जो परीक्षा दिनांक 15 एवं 16 अक्टूबर 2022 को दो-दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय प्रथम पाली प्रातः 10.00 से 12.00 तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 3.00 से 5.00 बजे तक होगा।

जिसको सकुशल निष्पक्षतापूर्वक एवं शुचितापूर्वक संपन्न कराने हेतु प्रत्येक स्तर पर सतर्कता सजगता अनुशासन एवं निर्धारित समय सारणी का पालन किए जाने की आवश्यकता है इस परीक्षा के लिए जनपद में 09 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है तथा 26 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है एडीएम कमलेश चन्द्र ने परीक्षा के संबंध में उपस्थित परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापको को संबोधित करते हुए कहा कि आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा के लिए प्रथम पाली में प्रातः 08.00 बजे से 09.30 तक परीक्षार्थियों का प्रवेश लिया जायेंग  तत्क्रम में द्वितीय पाली में अपरान्ह 01.00 बजे से 02.30 बजे तक परीक्षार्थियों का प्रवेश लिया जायेंगा। किसी भी दशा में परीक्षा कक्ष में मोबाइल इलेक्ट्रानिक डिवाइस घड़ी कलक्यूलेटर आदि लेकर कोई परीक्षार्थी नही जायेंगा।

परीक्षार्थी के बैंग आदि रखने के लिए बाहर एक कक्ष की व्यवस्था की जायेंगी जिला विद्यालय निरीक्षक डी.एस. यादव ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 48288 क्रमशः प्रतिपाली में 12072 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे अबकी बार प्रत्येक परीक्षार्थी को प्रश्नपुस्तिका के कोड को भरते समय विशेष सावधानी का अनुपालन करना होगा। परीक्षार्थी स्वयं की प्रश्नपुस्तिका तथा ओएमआर सीट की तृतीय प्रति अपने साथ ले जा सकेंगा बैठक में बीएसए इन्द्रजीत प्रजापति, सीओ सदर आलोक कुमार समाज कल्याण अधिकारी प्रकाश पाण्डेय राकेश कुमार संदीप वर्मा जीजीआईसी की प्रधानाचार्या नीलम सिंह बेगम खैर की मुस्लिमा खातून कृष्ण पाण्डेय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा योगेश शुक्ला सहित केन्द्र व्यवस्थापकगण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.