New Ad

हेल्थ केयर के क्षेत्र में प्रबंधन के छात्रों को कॅरियर की असीम संभावनाएं

0

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग में सोमवार को मैनेजिरियल आस्पेक्टस आफ हेल्थ एण्ड हेल्थ केयरः इविडेन्सेश एण्ड रेमेडियल मेजर्स विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आईआईडीएस, नई दिल्ली के प्रो. राजेश रोशन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने की। व्याख्यान को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रो0 राजेश रोशन ने कहा कि हेल्थ केयर की उपयोगिता एवं जरूरत सभी को कोरोना काल में समझ में आई है। उन्होनें छात्रों से कहा कि हेल्थ सिस्टम में अपने को शामिल करें एवं समाज को स्वास्थ्य प्रबन्धन की दिशा में सार्थक पहल करें। प्रो0 रोशन ने कहा कि हेल्थ केयर उद्योग में रोजगार की अपार सम्भावनाएं हैं। वर्तमान में भारत मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में अपना प्रभाव पूरे विश्व पर डाल रहा है। इस श्रेत्र में कॅरियर की असीम अवसर है। उन्होनें सोशल मीडिया के योगदान बताते हुए कहा कि सभी लिंकडिन से जुड़े। इससे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि कोविड महामारी के बाद वर्तमान में हेल्थ एवं हेल्थ केयर की उपयोगिता काफी बढ गयी है। इस क्षेत्र में प्रबंधन के छात्र महती भूमिका निभा सकते है और इसमें सुनहरा अवसर है। विभाग के डॉ0 आशुतोष पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ0 राना रोहित सिंह, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 दीपा सिंह, डॉ0 प्रियंका सिंह, डॉ0 हर्षवर्धन, डॉ0 आशीष पटेल, डॉ0 अनुराग तिवारी, डॉ0 कविता श्रीवास्तव, डॉ0 कपिल देव, डॉ0 रामजीत सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.