New Ad

उन्नाव खबर लाइव

0

अवैध शराब की बिक्री पर चैकन्ना हुयी पुलिस, 900 लीटर शराब समेत 24 गिरफ्तार

देशी-विदेशी शराब के अवैध पौव्वा बरामद

उन्नाव : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरकारी बिक्री की देशी विदेशी शराब प्रत्याशिता के दावेदारो में अभी से मतदाताओं के बीच वोट पक्का करने के लिए माध्यम बनी रही। बड़ी संख्या में लोग अभी से स्टाॅक जुटाकर मतदाताओं को मोह जाल में फंसाने में लगे है। दिन हो या रात का समय पीने वाले लोगो में घर-घर पहुंचाने का दौर अभी से शुरू है। इसी के साथ अवैध जहरीली शराब का कारोबार भी चर्चित गांव व मजरो में जोर पकड़े है। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों विशेषकर गंगातटवर्ती क्षेत्र इलाको में अवैध शराब की भट्ठियो से कच्ची जहरीली शराब बनाने व बेचने का का काला धंधा जोर पकड़े है। इसके तहत पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षो को अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने के धंधे में लिप्त तत्वो को अभियान के तहत पहचान जुटाने और गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिए है।

पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर जनपद पुलिस ने चैकसी बढ़ाकर अवैध शराब के धंधेबाजों की धरपकड़ शुरू की है। 24 घंटे के अंतराल में शराब बनाने के उपरांत 90 लीटर कच्ची शराब व 20 कुतंल लहन बरामद कर पुलिस ने 24 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बिहार पुलिस द्वारा 160 ली0 अवैध शराब व 4 भठ्ठी बरामद तहश नहश कर दी। अवैध शराब की बिक्री के लिए प्रयोग में लायी जा रही कार को गिरफ्तार कर जेल भेजा। अवैध देशी शराब के 90 पौव्वा, अवैध विदेशी शराब के 42 पौव्वा व 50 ली0 शराब बरामद कर तीन अभियुक्तो को बंदी बनाया। पुरवा पुलिस ने 250 ली0 अवैध शराब के साथ 3, सफीपुर पुलिस ने 100 ली अवैध शराब के साथ 2, बांगरमऊ पुलिस 20 अवैध शराब के साथ 2, आसीवन पुलिस ने 7 पौव्वा विदेशी शराब के साथ 3, फतेहपुर चैरासी 40 अवैध शराब के साथ 1 व अचलगंज एवं आसीवन थाना पुलिस ने 20 ली0 – 20 ली0 अवैध शराब के साथ एक-एक अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजा।

 

100 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ चार आरोपित गिरफ्तार

असोहा : पुलिस ने अलग-अलग स्थानो से मुखबिर की सूचना पर 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। जिसमे एस आई सर्वेस राना ने थाना क्षेत्र के रानीपुर गाँव के पास से मनोज कुमार पुत्र रामपाल निवासी रहीम नगर पडियाना, लखनऊ को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। एस आई रजनीकांत पांडेय ने थाना क्षेत्र के बरवाखुर्द गाँव के पास से उमाशंकर पुत्र रामशंकर निवासी अलिखेड़ा, मौरांवा को 40 लीटर कच्ची शराब के पकड़ा। एस आई विजय कुमार ने थाना क्षेत्र के कंचनपुर गाँव के पास नेकराम पुत्र मनोहर को 40 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

अज्ञात कारणो से किशोरी गायब

चकलवंशी:  आसीवन थाना क्षेत्र में मां के साथ सो रही किशोरी रात को गायब हो गयी। परिजनों ने खोज बीन की लेकिन कोई पता नहीं चला तो पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार राजेपुर ग्रांट निवासी रमेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि रविवार की रात को उसकी सोलह साल की पुत्री नेहा अपनी मां के साथ घर के बाहर अलग चारपाई पर छोटी बहन के साथ सो रही थी। मां मध्य रात्रि के समय जगी तो देखा पुत्री चारपाई पर नहीं थी। उसने छोटी पुत्री को जगा कर पूछा तो उसने अनभिज्ञता जताई। जिस पर परिजन रात को ही खोज बीन करने लगे। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी राज बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है

भ्रामक खबर देने वाले युवक को भेजा जेल

चकलवंशी : आसीवन थाना क्षेत्र में युवक ने पुलिस को सूचना दी कि अवैध असलहा धारक आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उसको घेर लिया है और जान का खतरा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सूचना गलत निकली। जिस पर पुलिस ने भ्रामक सूचना देने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

रहीमा बाद गांव निवासी जय पुत्र जय करन ने रविवार की रात को पी आर वी पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग अवैध असलहा लेकर उसको घेर रखा है जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह नशे की हालत में मिला इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी राज बहादुर सिंह ने बताया कि इसके पहले भी इसी युवक ने कई बार गलत सूचना दी है जिसका रिकार्ड दर्ज है जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.