लखनऊ : विकास दुबे कहां छिपा है और क्या करने वाला है…किसी को नहीं पता। लेकिन उसकी तलाश में जुटी यूपी पुलिस और एसटीएफ उससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी सूचना पर चौकन्नी है। इस बीच मंगलवार को सूचना मिली कि विकास दुबे दिल्ली-एनसीआर में कहीं छिपा है। वह दिल्ली की किसी अदालत में आत्मसमर्पण करने की फिराक है। खुफिया सूचना मिलते ही दिल्ली हाई कोर्ट के आस-पास सतर्कता बढ़ा दी गयी है। यूपी पुलिस की दो टीमें भी दिल्ली में मौजूद हैं।
बता दें कि बीते गुरुवार की रात कानपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम के 8 जवानों की हत्या करने का आरोपी विकास दुबे अब तक फरार है। यूपी पुलिस ने उसे दबोचने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। लेकिन अभी तक उसका सुराग नहीं लग सका है