New Ad

यूपी पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकाॅर्ड 3578 नए मामले, 31 की मौत

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू होता जा रहा है। सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक कोरोना मरीज आने से सारे रिकाॅर्ड टूट गए है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,578 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 70,566 पहुंच गई है। सोमवार को 1,192 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं लखनऊ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 312 नए मामले आए है और 6 लोगों की मौत हो गई है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,578 नए पाॅजिटिव मामले सामने आए है। प्रदेश में अबतक कोरोना के 2,6204 मामले सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 42,833 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में एक दिन में प्रदेश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग 1 लाख 6 हजार 962 हुई हैं। कोई भी राज्य अब तक एक दिन में इतनी टेस्टिंग नहीं कर पाया है। इस तरह अब तक 19,41,259 टेस्टिंग हो चुकी हैं। इसके साथ ही आरटीपीसीआर और ट्रूनेट मशीन से टेस्टिंग की गई।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले सोमवार 27 जुलाई तक प्रतिदिन एक लाख टेस्टिंग करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग को दिया था। स्वास्थ्य विभाग का अब प्रयास रहेगा इससे ज्यादा टेस्टिंग की जाए। श्री प्रसाद ने बताया कि अब तक लक्षण विहीन व हल्के लक्षण वाले 3738 मरीज होम आइसोलेशन में हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.