New Ad

यूपी STF ने फर्जी शिक्षकों से वसूली करने वाले टीचरों के गैंग को किया गिरफ्तार

0

 

मानव संपदा पोर्टल का अधिकारी बनकर करते थे फोन

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के एसटीएफ की टीम ने सोमवार की शाम विभूतिखंड थाना क्षेत्र से तीन फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक ये लोग मानव संपदा पोर्टल का अधिकारी बनकर फर्जी शिक्षकों से वसूली करते थे। इन लोगों पास से एसटीएफ की टीम ने 8 लाख नगदी और तमाम फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं

पूछताछ पर पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना असली नाम गोरखपुर जनपद के हरदी निवासी यदुनन्दन यादव, बाराबंकी निवासी सत्यपाल यादव और देवरिया निवासी प्रमोद कुमार यादव बताया है। गिरफ्तार अभियुक्त यदुनन्दन यादव ने पूछताछ पर बताया कि वह प्रमोद कुमार सिंह के नाम से प्राथमिक विद्यालय, ककराहा ब्लाक बन्नी कोडर, जनपद बाराबंकी में सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी कर रहा है। उसने पूर्व में फर्जी एसटी का प्रमाण पत्र बनवा कर सीआरपीएफ में वर्ष 2000 में भर्ती हुआ था, जिसमें थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर में उसके विरुद्ध वर्ष 2007 में अभियोग पंजीकृत किया गया

उन्होंने बताया कि ये लोग मानव संपदा पोर्टल का अधिकारी बनकर फर्जी शिक्षकों से वसूली करते थे। गिरोह का मास्टरमाइंड यदुनंदन खुद प्रमोद सिंह बनकर बाराबंकी के बनीकोडर में नौकरी कर रहा था। जबकि उसकी पत्नी सुनीता अर्चना पांडे के तौर पर बाराबंकी के गदिया में नौकरी कर रही थी

आरोपी यदुनंदन यादव दूसरे फर्जी शिक्षक प्रमोद यादव से वसूली करने गया था। प्रमोद यादव आशीष सिंह बनकर गोरखपुर के बड़हलगंज में नौकरी कर रहा था। इस मामले यूपी एसटीएफ ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। यदुनंदन यादव फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सीआरपीएफ में भी भर्ती होने पर पहले भी गोरखपुर के सहजनवा से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है

Leave A Reply

Your email address will not be published.