New Ad

तीन दिन के लिए फिर लाॅकडाउन होगा UP, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

0

शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह तक रहेगा लाॅकडाउन

लखनऊ : प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश को तीन दिन के लिए लाॅकडाउन किया जाएगा। यह लाॅकडाउन 10 जुलाई की रात 10 बजे से शुरू होगा और 13 जुलाई की प्रातः 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान प्रदेश भर में सिर्फ अस्पताल व जरूरी सामन की दुकानें ही खुलेंगी। गुरुवार देर रात मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी इस संबंध में आदेश जारी किया। मुख्य सचिव के निर्देश के मुताबिक तीन तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बाजार, हाॅट, गल्ला मंडी और कार्यालय बंद रहेंगे। हालांकि इससे पूर्व हुए लाॅकडाउन की तरह इस बार भी आवश्यक सेवाओं व सुविधाओं पर कोई रोक नहीं होगी।!

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच चुका है। जबकि 862 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश भर में कोरोना के 1196 नए मामले सामने आए हैं। जबकि लखनऊ में आज 97 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.