सोनभद्र: स्वतंत्रता दिवस के 77 वे उत्सव पर पं0 परमेश्वर प्रसाद मिश्र उ0मा0 विद्यालय बभनौली तेन्दू में प्रधानाचार्य संजय सिंह के अध्यक्षता में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली, झण्डा रोहण किया गया इस अवसर पर प्रधानचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि सन् 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की सुरूआत हुयी और काफी संर्घषों के बाद 15 अगस्त 1947 को हमार देश कोे स्वतंत्रता मिली जिसे हर वष 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के रूप में मनाते हुए आजादी में अमर सपूतों को याद करते है। देश की आजादी के लिए बहुत से महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया है।उन्होंने कहा कि देश की आजादी का महत्व हर देशवासी को जानना चाहिए खास तौर पर युवा पीढ़ी को। इसके बाद विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसके लिए बच्चो को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सहायक अध्यापक, अध्यापिकाये,उमेश शुक्ला, संदीप कुमार सिंह,श्रृष्टि सिंह, सीमा देवी समेत तमाम लोग उपस्थित थे।