New Ad

वरुण गांधी ने सरकार के खिलाफ बगावती सुर दिखाए आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं

0

यूपी : में प्रतियोगी परिक्षाओं के परिणामों में देरी, परीक्षा से पहले पेपर लीक होने जैसे मामले सियासी रंग ले चुके हैं इसी के मद्देनजर पीलीभीत से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती सुर दिखाए हैं लगातार किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रहे वरुण ने इस बार नौकरी और पेपर लीक मामले को लेकर निशाना साधा है

वरुण गांधी ने ट्वीट किया पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं फिर किसी घोटाले में रद्द हो उन्होंने आगे कहा, रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतजार में हैं सेना में भर्ती का भी वही हाल है आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान

इससे पहले UPTET परीक्षा लीक को लेकर भी साधा था निशाना

यूपी में हाल ही में UPTET परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इसे लेकर वरुण गांधी ने ट्वीट किया था UPTET परीक्षा का पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलेगा उनके राजनैतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करे सरकार

क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूख दार हैं इनपर कार्यवाही कब होगी इस मामले में छोटे छोटे लोगों को गिरफ्तार करने की बजाय शिक्षा संस्थाओं के माफियाओं पर कार्रवाई की जानी चाहिए जो इस शर्मनाक खेल के असली खिलाड़ी हैं परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है

Leave A Reply

Your email address will not be published.