
लखनऊ : कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मानकनगर पुलिस ने किया गिरफ्तारप्रभारी निरीक्षक थाना मानकनगर अजय कुमार सिंह के नेतृव में गठित मानकनगर पुलिस टीम द्वारा दूधनाथ गुप्ता पुत्र रामदौर गुप्ता नि0 बी 150 / 13 आर.डी.एस.ओ. कॉलोनी थाना मानकनगर को न्यायालय ACJM VI कक्ष संख्या 30 लखनऊ द्वारा जारी NBW केस नं0 1790/2013 म0अ0स0 79/2013 धारा 341/353/354 क,घ/504/506/294 भादवि0 में गिरफ्तार किया गया है, वारण्टी अभियुक्त को पेश करने हतेु न्यायालय रवाना किया गया।