New Ad

बड़े इमामबाड़े के अंदर डांस का वीडियो वायरल धर्मगुरुओं ने जताई आपत्ति वीडियो को लेकर विरोध शुरु

0 371

लखनऊ : मौलाना सैफ़ अब्बास ने इमामबाड़े के अंदर हो रहे डान्स को लेकर जतायी आपत्ति डान्स वीडियो की जितनी निंदा की जाए कम है पहले भी एडमिनिस्ट्रेशन को बताया जा चुका है की बड़ा इमामबाड़ा टूरिस्ट प्लेस नहीं धार्मिक स्थल है

सैफ अब्बास बड़ा इमामबाड़ा एक धार्मिक प्लेस है ना कि नाच गाने की जगह है मौलाना सैफ़ अब्बास ने माँग करते हुए कहा कि ज़िम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए बड़ा इमामबाड़ा और छोटे इमामबाड़े में इस तरह के डान्स ना हो उसके लिए अलग से लोगों की ड्यूटी लगाने की माँग की है।

मौलाना सैफ़ अब्बास, मुस्लिम धर्मगुरु

एक बार फिर खड़े हो रहे लखनऊ एडमिनिस्ट्रेशन पर सवालिया निशानबड़े इमामबाड़े के अंदर वायरल डान्स वीडियो को लेकर धर्मगुरुओं द्वारा लगातार जतायी जा रही आपत्ति ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने जारी किया बयान मौलाना यासूब अब्बास लखनऊ के DM अभिषेक प्रकाश पर भड़के हुसैनाबाद ट्रस्ट के चेयरमैन हैं लखनऊ के DM अभिषेक प्रकाश लखनऊ के DM के चेयरमैन होते हुए बड़े इमामबाड़े की पवित्रता को रौंदा जा रहा है- यासूब अब्बास मौलाना यासूब अब्बास ने की बड़े इमामबाड़े में टूरिस्टों पर रोक लगाने की माँग बड़ा इमामबाड़ा एक धार्मिक स्थल है कोई टूरिस्ट प्लेस नहीं, बड़े इमामबाड़े में टूरिस्टों के आने पर तुरंत रोक लगायी जाए-यासूब अब्बास

मौलाना यासूब अब्बास

दारुल उलूम फरंगी महल से आया बयान फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी का बयान धार्मिक स्थल में वायरल वीडियो पर बड़ा बयान धार्मिक स्थलों का सम्मान करना सबका फ़र्ज़ है-निज़ामी हम सब को मिलकर ऐसे वीडियो का विरोध करना चाहिए-निज़ामी हमारे मुल्क की संस्कृति का प्रतीक होती है इबादतगाहे निज़ामी हैरत की बात है डांस का वीडियो इबादतगाह में बनाया जा रहा है, इस कृत्य से एडमिनिस्ट्रेशन पर भी सवालिया निशान उठता है- निज़ामी ऐसा कृत्य हमारे मुल्क की संस्कृति और तहजीब के खिलाफ है

मौलाना सुफियान निज़ामी

Leave A Reply

Your email address will not be published.